पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आज से
दरभंगा. युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित युवा नेता कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र की ओर से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इसकी शुरुआत 12 जून से हो रही है. कें द्र के जिला युवा समन्वयक अशोक कुमार दास ने यह सूचना देते हुए कहा कि 12 को मनीगाछी, […]
दरभंगा. युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित युवा नेता कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र की ओर से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इसकी शुरुआत 12 जून से हो रही है. कें द्र के जिला युवा समन्वयक अशोक कुमार दास ने यह सूचना देते हुए कहा कि 12 को मनीगाछी, तारडीह व किरतपुर का कार्यक्रम मनीगाछी में होगा. इसके अलावा 13 को कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, गौड़ाबौराम व बिरौल का कुशेश्वरस्थान पूर्वी, 14 को दरभंगा, हायाघाट, हनुमाननगर, बहादुरपुर व केवटी का दरभंगा में, 15 को अलीनगर में बेनीपुर, बहेड़ी, घनश्यामपुर व अलीनगर का तथा 16 को जाले व सिंहवाड़ा का कार्यक्रम जाले मंे होगा.