जयनगर रेलखंड पर 546 यात्री अवैध यात्रा में धराये
बतौर जुर्माना रेलवे को ढाई लाख की आय दरभंगा. पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार शुक्रवार को सीनियर डीसीएम बीएमपी वर्मा दरभ्ंागा जंकशन पहुंचे. इनके नेतृत्व में चले विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 546 यात्री अवैध तरीके से ट्रेन में सफर करते पकड़े गये. सभी को जुर्माना वसूली के बाद छोड़ दिया गया. जुर्माने […]
बतौर जुर्माना रेलवे को ढाई लाख की आय दरभंगा. पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार शुक्रवार को सीनियर डीसीएम बीएमपी वर्मा दरभ्ंागा जंकशन पहुंचे. इनके नेतृत्व में चले विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 546 यात्री अवैध तरीके से ट्रेन में सफर करते पकड़े गये. सभी को जुर्माना वसूली के बाद छोड़ दिया गया. जुर्माने के रूप में रेलवे को ढाई लाख की आय हुई. जानकारी के मुताबिक श्री वर्मा के नेतृत्व में समस्तीपुर रेड स्क्वायर्ड व समस्तीपुर रेड टिकट चेकिंग टीम समस्तीपुर से जांच करते हुए जयनगर तक गयी. इसमें 480 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये. वहीं 66 यात्रियों को बिना बुक सामान के साथ पकड़ा गया. सभी को तत्काल जुर्माना वसूली के बाद छोड़ दिया गया. जुर्माने के रूप में 2 लाख 49 हजार 915 रुपये की आय हुई. श्री वर्मा दरभंगा जंकशन पर कमला गंगा इंटरसिटी से पहुंचे. जंकशन का मुआयना करने के बाद बिहार संपर्क क्रांति से समस्तीपुर लौट गये.