कब्रिस्तान घेराबंदी को ले बैठक
दरभंगा . कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता करते हुए एसडीसी रविंद्र कुमार दिवाकर ने कार्यपालक अभियंताओं को क्षेत्र के नये तीन-तीन कब्रिस्तानों के घेराबंदी का प्रस्ताव व प्राक्कलन एक सप्ताह के भीतर देने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं को कहा कि वे जल्द प्राक्कलन समर्पित […]
दरभंगा . कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता करते हुए एसडीसी रविंद्र कुमार दिवाकर ने कार्यपालक अभियंताओं को क्षेत्र के नये तीन-तीन कब्रिस्तानों के घेराबंदी का प्रस्ताव व प्राक्कलन एक सप्ताह के भीतर देने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं को कहा कि वे जल्द प्राक्कलन समर्पित करें ताकि आचार संहिता समाप्ति के तुरंत बाद उसे स्वीकृत किया जा सके. बैठक में उन्होंने पूर्ण हो चुकी घेराबंदी की योजनाओं की उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का भी निर्देश दिया. बैठक में स्थानीय क्षेत्र संगठन से जुड़े कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता मौजूद थे.