राज्य शतरंज चैंपियनशिप में पटना के खिलाडि़यों का दवदबा

सिटी एसपी ने की हौसलाफजाईदरभंगा. 47 वें बिहार राज्य शतरंज चैलेंजर्स चैंपियनशिप में सोमवार को तीसरे राउंड में प्रतिभागियों ने अपना जलवा खूब बिखेड़ा. तीसरे राउंड में आधा दर्जन प्रतिभागी शीर्ष पर चल रहे हैं. इसमें पटना के खिलाडि़यों का दबदबा रहा. जैसे-जैसे यह प्रतियोगिता आगे बढ़ रही है, रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 9:04 PM

सिटी एसपी ने की हौसलाफजाईदरभंगा. 47 वें बिहार राज्य शतरंज चैलेंजर्स चैंपियनशिप में सोमवार को तीसरे राउंड में प्रतिभागियों ने अपना जलवा खूब बिखेड़ा. तीसरे राउंड में आधा दर्जन प्रतिभागी शीर्ष पर चल रहे हैं. इसमें पटना के खिलाडि़यों का दबदबा रहा. जैसे-जैसे यह प्रतियोगिता आगे बढ़ रही है, रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. शीर्ष पर चलनेवालों में पटना के सौरभ रूप, पूर्णिया के गौरव कुमार, पटना के विपुल सुभाषी, हिमांशु हर्ष व विमलेश कुमार सिंह व आरा के विजय कुमार शामिल हैं. ये सभी तीन-तीन अंक लेकर आगे चल रहे हैं. यह सूचना सचिव सौरभ रोशन ठाकुर ने दी है. सोमवार को खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाने के लिए सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version