मैगी को ले एसडीओ ने की छापामारी, दुकान को किया सील

फोटो -: फारवार्डेड परिचय : छापामारी करते एसडीओ ़बिरौल. एसडीओ मो.शफीक और डीएसपी मुकुल रंजन के नेतृत्व मेंे प्रतिबंधित मैगी की बिक्री पर रोक लगाये जाने को लेकर आधा दर्जन जेनरल स्टोर्स की दुकानों में छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी मास्टर चौक, पुल घाट, सिनेमा चौक सहित कई जगहांे पर चलाया गया. इस दौरान मोहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 10:04 PM

फोटो -: फारवार्डेड परिचय : छापामारी करते एसडीओ ़बिरौल. एसडीओ मो.शफीक और डीएसपी मुकुल रंजन के नेतृत्व मेंे प्रतिबंधित मैगी की बिक्री पर रोक लगाये जाने को लेकर आधा दर्जन जेनरल स्टोर्स की दुकानों में छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी मास्टर चौक, पुल घाट, सिनेमा चौक सहित कई जगहांे पर चलाया गया. इस दौरान मोहन सिंह किराना जेनरल स्टोर्स से मैगी बरामद होने की सूचना मिली है. एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि सरकारी स्तर पर मैगी बेचने पर प्रतिबंध है. परंतु सुपौल बाजार में अवैध तरीके से मैगी बेचने की सूचना प्राप्त हुई ़इसी को लेकर यह छापामारी की गयी. ़इसमें जगदंबा स्टोर्स से एक सौ पाउच , पुल घाट स्थित सुखदेव साहु और बस स्टैंड में रमण आचार्य की दुकान से मैगी बरामद होने की पुष्टि की गयी है. एसडीओ ने बताया कि लगातार छापामारी अभियान चलाया जायेगा. अवैध ढंग से रखने वाले दुकानदारों को जेल भेजा जायेगा. ़इधर बरामद किये गये मैगी को सील कर दिया गया है. वहां चौकीदारों को प्रतिनियुक्त किया गया है. छापामारी में थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह,अनि अजय झा सहित पुलिस बल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version