आपदाओं से जूझने व बचने का कौशल ही कर सकता है बचाव

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत प्रशिक्षण व मॉकड्रिल आयोजित फोटो संख्या- 23परिचय- कार्यक्रम को संबोधित करते डीइओ .दरभंगा. प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत सोमवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया. आपदा प्रबंधन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाढ़, आंधी, तूफान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 10:04 PM

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत प्रशिक्षण व मॉकड्रिल आयोजित फोटो संख्या- 23परिचय- कार्यक्रम को संबोधित करते डीइओ .दरभंगा. प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत सोमवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया. आपदा प्रबंधन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाढ़, आंधी, तूफान, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए स्कूली बच्चों एवं प्रबंधन को जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. एमएल एकेडमी में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में आपदा प्रबंधन के वरीय उपसमाहर्ता मो मकसूद आलम एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीकृष्ण सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से जूझने एवं बचाने का कौशल ही इसके बचाव का सबसे अच्छा उपाय है.इसकी जानकारी सबों को होनी चाहिए. प्रशिक्षक यूनिसेफ केआरपी दुर्गानंद, बिहार शिक्षा सेवा के साधन सेवी सुलेखा झा, यूनिसेफ के श्याम कुमार सिंह, जिला साधन सेवी कुमारी चंदन मिश्रा, जिला स्तरीय प्रशिक्षक श्याम नंदन राय, होमगार्ड के जिला कमांडेंट संजीवन राय एवं जिला अग्निशमन पदाधिकारी जीएस चौधरी ने बचाव के कई गुर को बताया. इस मौके पर मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ महेश प्रसाद सिंह, बिहार सेवा समिति मधुबनी के राज पिंटू कुमार कामत, बिरौल के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शालिक राम शर्मा, उदय चंद्र ठाकुर आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन राम बुझावन यादव रमाकर ने किया.

Next Article

Exit mobile version