profilePicture

नरसरा के बदले हनुमाननगर मध्य विद्यालय हुआ उत्क्रमित

दरभंगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी ने हनुमानगर प्रखंड स्थित नरसरा के स्थान पर मध्य विद्यालय हनुमाननगर को उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित करने की स्वीकृति दी है. उन्होंने तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के आलोक में मध्य विद्यालय नरसरा के उत्क्रमण को रद्द कर उक्त आदेश जारी किया है. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 10:04 PM

दरभंगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी ने हनुमानगर प्रखंड स्थित नरसरा के स्थान पर मध्य विद्यालय हनुमाननगर को उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित करने की स्वीकृति दी है. उन्होंने तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के आलोक में मध्य विद्यालय नरसरा के उत्क्रमण को रद्द कर उक्त आदेश जारी किया है. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के वार्षिक कार्य योजना के तहत वर्ष 2013-14 में नरसरा मध्य विद्यालय को उत्क्रमित किया गया था. लेकिन डीइओ ने अर्हता पूरा नहीं करने पर आपत्ति जतायी थी. इसके बाद तीन सदस्यीय जांच रिपोर्ट के आलोक में मध्य विद्यालय हनुमाननगर को उत्क्रमित किया गया है. कांफ्रेंस आज दरभंगा. अंजुमन कारवां ने मिल्लत की ओर से 16 जून को उर्दू मुहल्ला में फैजाने रमजान कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. आयोजक मो रियाज खान कादरी ने बताया कि रात 9.30 बजे से कांफ्रेंस शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version