सांप काटने से बोकारो के बिजली मजदूर की मौत

चार दिन पहले ही घर से आया था दरभंगा फोटो संख्या- 23परिचय- मृतक को देखने जुटी लोगों की भीड़ सदर. वार्ड संख्या एक के अलीनगर मुहल्ला में सोमवार की रात करीब दो बजे सांप काटने से एक बिजली मजदूर की मौत हो गयी. मृतक झारखंड राज्य के बोकारो जिला स्थत महुआटांर का रहनेवाला दीपक महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 9:04 PM

चार दिन पहले ही घर से आया था दरभंगा फोटो संख्या- 23परिचय- मृतक को देखने जुटी लोगों की भीड़ सदर. वार्ड संख्या एक के अलीनगर मुहल्ला में सोमवार की रात करीब दो बजे सांप काटने से एक बिजली मजदूर की मौत हो गयी. मृतक झारखंड राज्य के बोकारो जिला स्थत महुआटांर का रहनेवाला दीपक महतो का पुत्र राजेश कुमार महतो (21) बताया गया है. चार दिन पूर्व ही राजेश अपने चार-पांच साथियों के साथ घर से दरभंगा मजदूरी करने पहुंचा था. वह किसी कंपनी में मजदूरी कर रहा था. वर्तमान में राजेश अलीनगर मुहल्ला में बिजली पोल गाड़ने एवं तार लगाने का काम कर रहा था. सोमवार की रात सभी एक साथ सोये हुआ थे. सुप्तावस्था में ही रात्रि करीब दो बजे किसी विषैला सांप उसके सीना में दाहिनी तरफ काट लिया. राजेश ने दर्द महसूस करते ही उसकी नींद खुल गयी. उन्होंने अपने हाथ से सांप को पकड़कर फेंक दिया. शीघ्र वे अपने साथ सोये साथियों को जगाया. इसके बाद सांप को डंडा से मारकर घायल कर दिया गया एवं उसे किसी बर्त्तन से ढककर रखा गया. इधर राजेश की हालत बिगड़ने लगी. उसे कादिराबाद के किसी डॉक्टर के यहां इलाज कराने ले गया, लेकिन चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. लाश को निवास पर लाया गया. इसे पश्चात अंधविश्वास का नाटक शुरू हो गया. सुबह 9.30 बजे एक ओझा-गुणी से उसका झाड़ फूंक करते रहे. तरह-तरह की बातें सामने आने लगी. इस बीच उसका कोई साथी उसके घर सूचना दे दी. थकहार कर लाख को उसके घर ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version