21 जून को सिमरी थानाध्यक्ष का होगा पुतला दहन
फोटो : सर्वदलीय बैठक में उपस्थित लोग सिंहवाड़ा . खादी भंडार परिसर में मंगलवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई. सीपीआइ के अंचल सचिव श्याम नंदन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न समस्याओं को ले गठित जांच कमेटी कीरिपोर्ट पर चर्चा की गयी. लोगों ने कहा कि सिमरी थानाध्यक्ष द्वारा […]
फोटो : सर्वदलीय बैठक में उपस्थित लोग सिंहवाड़ा . खादी भंडार परिसर में मंगलवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई. सीपीआइ के अंचल सचिव श्याम नंदन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न समस्याओं को ले गठित जांच कमेटी कीरिपोर्ट पर चर्चा की गयी. लोगों ने कहा कि सिमरी थानाध्यक्ष द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता सुरेन्द्र भगत के साथ ज्यादती की जा रही है. झूठे मुकदमे में फंसा कर रासुका लगाने की धमकी दी जा रही है. इसके बाद निर्णय लिया गया कि इसके विरु द्ध सर्वदलीय आंदोलन चलाया जायेगा और 21 जून को प्रखंड मुख्यालय में थानाध्यक्ष का पुतला दहन किया जायेगा. साथ ही पंचायतों में पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी एवं पीआरएस के गायब रहने, विद्यालयों में पठन पाठन सुचारु रु प से नहीं होने, पीएचसी व एपीएचएचसी में इमरजेंसी दवा तथा चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने , प्रसव के दौरान एएनएम द्वारा जबरन वसूली को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया गया. बैठक में सपा के प्रदेश सचिव वशी अहमद , राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र, जदयू के पप्पू चौधरी, भाजपा के काशी पांडेय, किसान सभा के सुधीर चौरसिया,सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर झा, बमबम साह ,सरोज मिश्र, प्रभाकर झा उपस्थित थे.