यूनियन ने की अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की मांग
दरभ्ंागा. मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने दरभ्ंागा में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित करने की मांग की है. यूनियन के अध्यक्ष विद्याभूषण ने रेडियो के एक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक पर इस बाबत नागरिक उड्डयन मंत्री महेश शर्मा से राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप मैथिल के सवाल का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि पटना के छोटे एयरपोर्ट […]
दरभ्ंागा. मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने दरभ्ंागा में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित करने की मांग की है. यूनियन के अध्यक्ष विद्याभूषण ने रेडियो के एक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक पर इस बाबत नागरिक उड्डयन मंत्री महेश शर्मा से राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप मैथिल के सवाल का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि पटना के छोटे एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में दरभंगा में एक हवाई अड्डा विकसित करने पर चर्चा चल रही है. श्री राय का कहना है कि इससे मिथिला से सटे अन्य देशों में आने-जाने का लाभ होगा. उन्होंने इसके लिए अभियान छेड़ने की बात कही है.