पांचवे राउंड के बाद विपल शीर्ष पर

खिताब के लिए दिग्गजों में भिड़ंतदरभंगा . चार दिवसीय 47 वीं बिहार चैलेंजर्स शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को पटना के विपल सुभाषी पांचवें राउंड की समाप्ति के बाद सर्वाधिक पांच अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है. जिला शतरंज संघ की ओर से बेला स्थित विवाह भवन में प्रतियोगिता आयोजित है. पूर्णिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 10:04 PM

खिताब के लिए दिग्गजों में भिड़ंतदरभंगा . चार दिवसीय 47 वीं बिहार चैलेंजर्स शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को पटना के विपल सुभाषी पांचवें राउंड की समाप्ति के बाद सर्वाधिक पांच अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है. जिला शतरंज संघ की ओर से बेला स्थित विवाह भवन में प्रतियोगिता आयोजित है. पूर्णिया के कु मार गौरव व पटना के सुधीर कु मार सिन्हा 4.5 अंक के साथ संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान पर बने हुए हैं. वहीं आरा के विजय कुमार, पूर्णिया के सौरभ आनंद, पटना के राहुल कुमार, हिमांशु हर्ष, रामचरण तथा बक्सर के विमलेश कुमार चार अंकों के साथ खिताब अपने नाम करने के प्रयास में लगे है. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने मंगलवार को आयोजन स्थल पहुंचकर खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया. प्रतियोगिता के दौरान जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष केआरएम चौधरी, राष्ट्रीय खिलाड़ी स्मिता चौधरी, आयोजन सचिव रवि झा, जिला शतरंज संघ के सचिव सौरभ ठाकुर, जिला जदयू खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष विभाष झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version