अलीनगर भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री
तारडीह : प्रखंड क्षेत्र के महथौर पंचायत के महथौर चौक स्थित मेट्रोपोलीटीन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अलीनगर भाजपा कार्यकर्ता समेलन का आयोजन अली नगर मंडल अध्यक्ष रघुनाथ झा के अध्यक्षता में मंगलवार को किया गया. इस सम्मेलन में तारडीह, अलीनगर, घनश्यामपुर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. विधान परिषद एवं विधानसभा चुनाव पर रणनीति पर […]
तारडीह : प्रखंड क्षेत्र के महथौर पंचायत के महथौर चौक स्थित मेट्रोपोलीटीन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अलीनगर भाजपा कार्यकर्ता समेलन का आयोजन अली नगर मंडल अध्यक्ष रघुनाथ झा के अध्यक्षता में मंगलवार को किया गया.
इस सम्मेलन में तारडीह, अलीनगर, घनश्यामपुर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. विधान परिषद एवं विधानसभा चुनाव पर रणनीति पर तैयार की गयी. इसमें चिंतन, मंथन कर इस सीट से जीत पक्की करने का दावा किया गया.
कार्यक्रम को बतौर उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. सीपी. ठाकुर ने दीप जलाकर एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया. डा. ठाकुर को मिथिलांचल की रीति रिवाज के साथ पाग तथा चादर से स्वागत किया गया. डॉ. ठाकुर ने कहा कि लालू से उब चुकी जनता अब नीतीश को देखना नहीं चाहती. क्योंकि बिहार का विकास उद्योग धंधा, शिक्षा सब चौपट हो गया है.
अपराध तथा भ्रष्टाचार का ग्राफ बढ़ गया है.
मजदूर तथा छात्र पलायन करने लगे है.जनता चाहती है कब इससे निजात मिले. इसलिए आगामी विधान सभा चुनाव में बिहार में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एक जुट हो तन मन धन से भाजपा को जिताने का संकल्प लें और नरेन्द्र मोदी को बिहार की सौगात दें.
कार्यक्रम को नगर विधायक संजय सरावगी ने संबोधित करते कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए अलीनगर की सीट भाजपा की झोली में डालने की अपील की. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष हरि सहनी पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश साह विधानसभा प्रभारी रामचंद्र साह, धर्मशीला गुप्ता, संजीव साह, गणोश प्रसाद सिंह, वीणा देवी, अविनाश पासवान, मोहन चौधरी, लाल रतन झा, ई. कामेश्वर झा, घनश्यामपुर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार झा, इन्द्र कांत पाठक, अखिलेश राय, ब्रजेश झा ने संबोधित किया.