पहले दिन चेतावनी के बाद खाली करने का दिया गया निर्देश फोटो संख्या- 06परिचय- स्टेशन के नजदीक अतिक्रमण हटवाते पुलिस व नगर निगम के अधिकारी फोटो संख्या- 08परिचय- खुद अतिक्रमण हटाती महिला दरभंगा. जिला प्रशासन की कुंभकर्णी निद्रा बुधवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जगी. नगर निगम प्रशासन से जेसीबी, ट्रैक्टर के संग दंडाधिकारी एवं लहेरियासराय थाना की पुलिस अललपट्टी से अतिक्रमण खाली करने का अभियान शुरू किया. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे थे. अललपट्टी में इस अभियान के शुरू करते ही सड़क पर काबिज दुकानदारों में हड़कंप मच गया. लोग कटघरे से सामान निकालकर किनारे रखने लगे. कई लोग सड़क किनारे बनाये अस्थायी दुकानों को भी जल्दी-जल्दी खाली किया. देखते ही देखते करीब एक घंटा के भीतर ही अललपट्टी से दोनार पेट्रौल पंप तक सड़क किनारे लगी दर्जनों दुकानें खाली हो गयी. इस दौरान वहां से गुजरने पर दंडाधिकारी एवं निगम के अधिकारी सभी दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दे रहे थे. स्टेशन रोड में हनुमान मंदिर से लेकर स्टेशन के उत्तरी भाग तक सड़क किनारे की दुकानों को खाली कराया गया. कई होटलों के चूल्हे तोड़े गये तथा भविष्य मंे इन्हें नहीं लगाने की चेतावनी भी दी गयी. सिटी एसपी ने दुकानदारों से कहा कि इसकी नियमित मॉनीटरिंग की जायेगी तथा खाली जगह पर दुकान लगानेवालों को सामान जब्ती के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा. इस बाबत पूछे जाने पर नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर पहले चरण में यह अभियान चलेगा ताकि यातायात प्रभावित नहीं हो.
लेटेस्ट वीडियो
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ वीआइपी रोड में चला अभियान
पहले दिन चेतावनी के बाद खाली करने का दिया गया निर्देश फोटो संख्या- 06परिचय- स्टेशन के नजदीक अतिक्रमण हटवाते पुलिस व नगर निगम के अधिकारी फोटो संख्या- 08परिचय- खुद अतिक्रमण हटाती महिला दरभंगा. जिला प्रशासन की कुंभकर्णी निद्रा बुधवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जगी. नगर निगम प्रशासन से जेसीबी, ट्रैक्टर के संग दंडाधिकारी एवं लहेरियासराय […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
