profilePicture

मांगों को ले स्टेशन पर अशन पर बैठे लोग

हायाघाट . हायाघाट यात्री सुविधा संघर्ष मंच की ओर से बुधवार को हायाघाट स्टेशन परिसर स्थित माल गोदाम के सामने पांच सूत्री मांगों के समर्थन मेें चार स्थानीय यात्री अनशन पर बैठ गये़ राम उदगार यादव के नेतृत्व में उमेश झा, सुनील झा एवं मदन झा ने मांग माने जाने तक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:04 PM

हायाघाट . हायाघाट यात्री सुविधा संघर्ष मंच की ओर से बुधवार को हायाघाट स्टेशन परिसर स्थित माल गोदाम के सामने पांच सूत्री मांगों के समर्थन मेें चार स्थानीय यात्री अनशन पर बैठ गये़ राम उदगार यादव के नेतृत्व में उमेश झा, सुनील झा एवं मदन झा ने मांग माने जाने तक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की बात कही़ श्री यादव ने बताया कि हायाघाट स्टेशन परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने, यात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल व स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, आरक्षण काउंटर की व्यवस्था, हायाघाट-कल्याणपुर पथ पर स्थित गुमती पर ओवरब्रिज बनाने एवं स्टेशन परिसर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सुरक्षा बल की स्थायी नियुक्ति की मांग के समर्थन में स्थानीय लोग अनशन पर बैठे हैं. इस ओर रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया. समस्तीपुर आरपीएफ के इंस्पेक्टर अनिल सिंह हायाघाट स्टेशन पहुंच अनशनकारियों से बात की़ अनशनकारियों ने उच्च अधिकारी को बुलाने की बात कह अपने मांग के समर्थन में अनशन जारी रखा़ मौके पर क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version