कैंपस- बीएड के आवेदनों की हो रही स्क्रूटनी

दरभंगा . लनामिवि के तहत दो वर्षीय दूरस्थ व नियमित बीएड कोर्स में नामांकन के लिए हो रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रू टनी की जा रही है. छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ केपी सिन्हा के अनुसार कुछ आवेदन पत्र रद्द किये जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ आवेदनों के साथ संलग्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:04 PM

दरभंगा . लनामिवि के तहत दो वर्षीय दूरस्थ व नियमित बीएड कोर्स में नामांकन के लिए हो रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रू टनी की जा रही है. छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ केपी सिन्हा के अनुसार कुछ आवेदन पत्र रद्द किये जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ आवेदनों के साथ संलग्न डिमांड ड्राफ्ट में बैंक अधिकारी का हस्ताक्षर नही ं है वहीं कुछ डिमांड ड्राफ्ट गलत नाम के साथ दिये गये हैं. कुछ अभ्यर्थियों ने इग्नू के आवेदन पत्र का प्रयोग किया है. कु छ अभ्यर्थियों ने दूरस्थ माध्यम के तहत आवेदन किया है लेकिन आवेदन में इस बात का जिक्र नहीं किया कि वे शिक्षक के रुप मेंं कार्यरत हैं या नहीं. वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने आवेदन मेंं इच्छित कॉलेज का जिक्र नहीं किया है. ऐसे आवेदनों की संख्या लगभग 50 के आसपास है. उन्होंने बताया की परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 4900 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें लगभग 2800 आवेदन दूरस्थ माध्यम एवं लगभग 2100 आवेदन रेगुलर माध्यम के तहत किये गये हैं. प्रवेश परीक्षा 28 जून को होगी. इसके लिए परीक्षा केंद्र दरभ्ंागा जिला मुख्यालय में ही निर्धारित किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version