कैंपस- संचालन समिति ने की कार्यक्रमों की समीक्षा

फोटो-4 व 5परिचय- बैठक में उपस्थित कार्यकर्त्ता व शिविर मंे उपस्थित छात्राएंदरभंंगा . अभाविप की ओर से संचालित सर्जना निखार शिविर के दसवें दिन संचालन समिति की बैठक हुई. जिसमें अभी तक हुए कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही आगामी कार्यक्रमांे पर विस्तृत चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि 19 जून को एमआरएम कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 9:04 PM

फोटो-4 व 5परिचय- बैठक में उपस्थित कार्यकर्त्ता व शिविर मंे उपस्थित छात्राएंदरभंंगा . अभाविप की ओर से संचालित सर्जना निखार शिविर के दसवें दिन संचालन समिति की बैठक हुई. जिसमें अभी तक हुए कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही आगामी कार्यक्रमांे पर विस्तृत चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि 19 जून को एमआरएम कॉलेज परिसर में सर्जना निखार शिविर व एनएसएस की छात्राओं क ा संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. वहीं 20 जून को प्रात: सात बजे से योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. इधर शिविर में बुधवार को कंप्यूटर शिक्षक अभिषेक आकाश ने कंप्यूटर का प्रकार, यूपीएस का वर्किंग फंक्शन, डीसीए पाठ्यक्रम सहित कं प्यूटर क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर चर्चा की. योगा शिक्षक शंभू मंडल ने छात्राओं को योगासनों का अभ्यास करवाया. सिलाई प्रशिक्षिका निशा शरण सिंहा ने छात्राओं को सिलाई के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए कम संसाधन में अच्छे परिधानों को तैयार करने के गुर सीखाये. इस अवसर पर अभाविप की साध्वी सिंह, श्रुति सिंह, क्षमा कुमारी, प्रियदर्शिनी, अनामिका, शिवानी, प्रियलता, प्रियम, काजल, संगीता, अनुप्रिया, सूरज कुमार चौधरी, सुमित कुमार झा, मणिकांत ठाकुर, भार्गवी कु मारी, रश्मि सिंह, वसंुधरा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version