मुख्य सचिव ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग

दरभंगा . सूबे के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने विद्युत आपूर्त्ति की स्थिति, विद्युत योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण, ट्रांसफॉर्मर बदलने आदि को लेकर वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. इस क्रम में डीएम ने शहरी क्षेत्र में बिलिंग की स्थिति अच्छी बताते हुए ग्रामीण क्षेत्र में बिलिंग की स्थिति असंतोषजनक बताया. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 10:04 PM

दरभंगा . सूबे के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने विद्युत आपूर्त्ति की स्थिति, विद्युत योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण, ट्रांसफॉर्मर बदलने आदि को लेकर वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. इस क्रम में डीएम ने शहरी क्षेत्र में बिलिंग की स्थिति अच्छी बताते हुए ग्रामीण क्षेत्र में बिलिंग की स्थिति असंतोषजनक बताया. इसकी वजह उन्होंने बिलिंग करनेवाले कर्मियों की संख्या कम रहने की बात बतायी. साथ ही रिलायंस कंपनी के बिलिंग प्रणाली में भी गड़बड़ी की बात मुख्य सचिव के समक्ष रखी. मुख्य सचिव ने विद्युत योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की स्थिति के बारे में जानकारी ली और ट्रांसफॉर्मर बदलने की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया. वीडियो कांफं्रेसिंग में प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, विद्युत विभाग के अभियंतागण सहित विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version