पूर्व मुख्य पार्षद के पहले से गले मिले दोनों पक्ष
बेनीपुर . बहेड़ा थाना क्षेत्र के मौजमपुर एवं बदरबन्ना के लोगों के बीच विगत नौ दिनों से चल रहे आपसी तनाव बुधवार को क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के पहल के बाद सौहार्द में बदला. नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में मायापुर मध्य विद्यालय में दोनों पक्षों की एक बैठक कर […]
बेनीपुर . बहेड़ा थाना क्षेत्र के मौजमपुर एवं बदरबन्ना के लोगों के बीच विगत नौ दिनों से चल रहे आपसी तनाव बुधवार को क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के पहल के बाद सौहार्द में बदला. नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में मायापुर मध्य विद्यालय में दोनों पक्षों की एक बैठक कर दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर गले मिला दिया. इससे दोनों गुटों के लोग काफी प्रसन्न दिखे. ज्ञात हो कि विगत नौ जून को आम तोड़ने को लेकर हुए मारपीट के बाद गांव में काफी तनाव उत्पन्न हो गया था. आज भी दोनों गांव में पुलिस कैंप कर रही है. बैठक में मुखिया कमल नारायण झा, मो कुदूस, पूर्व उप मुख्य पार्षद मो जफरूद्दीन, गंगा विष्णु महतो, राम भरोस महतो, नूनू महतो, अब्दुल गफुर, अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.