छत से गिरकर पुलिस जवान की मौत

बहादुरपुर. फे कला सहायक थाना क्षेत्र के हरपट्टू गांव में बुधवार की रात छत से गिरकर पुलिस जवान की मौत हो गयी. मृतक मधुबनी एसपी कार्यालय में दफ्तरी के पद पर कार्यरत था. जानकारी के अनुसार हरपट्टू गांव निवासी पुलिस जवान स्व. गणेश चौधरी के पुत्र संजय चौधरी (34) छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 6:04 PM

बहादुरपुर. फे कला सहायक थाना क्षेत्र के हरपट्टू गांव में बुधवार की रात छत से गिरकर पुलिस जवान की मौत हो गयी. मृतक मधुबनी एसपी कार्यालय में दफ्तरी के पद पर कार्यरत था. जानकारी के अनुसार हरपट्टू गांव निवासी पुलिस जवान स्व. गणेश चौधरी के पुत्र संजय चौधरी (34) छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था. रात में गरमी की वजह से वह अपने घर के छत पर वह सोया था. इसी बीच वह पेशाब करने के उठा. नींद में होने की वजह से वह छत से गिर गया. घर के छत में रेलिंग नहीं थी. परिजनों के द्वारा उसे डीएमसीएच लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि अनुकंपा के आधार पर उसकी नौकरी हुई थी. पिछले कुछ दिनों से मधुबनी के एसपी कार्यालय में दफ्तरी के रुप में वह कार्यरत था. इधर पुलिस जवान की मौत से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है. पत्नी एवं बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घर के अन्य लोग भी छाती पीटकर रो रहे थे. गांव के लोग परिजनों को इस विपत्ति की घरी में उन्हंे ढांढ़स बंधा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version