टीबी फोरम की बैठक में की गयी समीक्षा
दरभंगा . जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. कौशल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को टीबीडीसी के सभागार मेंं टीबी फोरम की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिले में अक्षय परियोजना के तहत कार्य कर रहे सभी एनजीओ के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं टीबी की दवा लेने के बाद ठीक हुए रोगियों ने इसमें भाग लिया. […]
दरभंगा . जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. कौशल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को टीबीडीसी के सभागार मेंं टीबी फोरम की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिले में अक्षय परियोजना के तहत कार्य कर रहे सभी एनजीओ के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं टीबी की दवा लेने के बाद ठीक हुए रोगियों ने इसमें भाग लिया. समीक्षा के दौरान टीबी के नियंत्रण को लेकर किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में आरएनआइसीपी के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं अक्षय परियोजना की सफलता पर जोर दिया गया. अक्षय परियोजना जिले के तारडीह अलीनगर, बहेड़ी, सतीघाट एवं कुशेश्वरस्थान प्रखंडों में टीबी पर कार्य किया जा रहा है. परियोजना के जिला समन्वयक सौरभ मुखर्जी ने बताया कि अलीनगर एवं बहेड़ी प्रख्ंाड के पांच गांवोंं को चिह्नित किया गया है. चिह्नित गांवों को अक्षय गांव बनाने का निर्णय भी लिया गया. इसके तहत इन गांवों में एक भी टीबी के मरीजों का नहीं रहना होगा. मरीजों की मदद के लिए सांसद एवं विधायकों से अनुरोध करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक को विपुल कुमार, डा. केके मिश्रा, नरेंद्र सिंह, रामानांद यादव, सोनू कुमार, दिनेश कुमार, अंजनी कुमार भगत, गिरिश कुमार, संजीव कुमार आदि ने संबोधित किया. बैठक में फोरम के सदस्य डा. मनोरंजन दूबे के निधन पर श्रद्धांजलि भी दी गयी.