आप कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

घनश्यामपुर . सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी डॉ.राजपाल झा के नेतृत्व मे दरभंगा – घनश्यामपुर मुख्य मार्ग स्थित थाना चौक पर लगभग तीन घंटे तक जाम किया. कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगों में थाना चौक से कमला नदी के पश्चिमी तटबंध पर जाने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:04 PM

घनश्यामपुर . सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी डॉ.राजपाल झा के नेतृत्व मे दरभंगा – घनश्यामपुर मुख्य मार्ग स्थित थाना चौक पर लगभग तीन घंटे तक जाम किया. कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगों में थाना चौक से कमला नदी के पश्चिमी तटबंध पर जाने वाली बुढेव गांव के समीप बाढ़ में पूर्णतया ध्वस्त हुए सड़क का निर्माण करना शामिल है. इसकी सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी शंभू ठाकूर जाम स्थल पर पहुंचकर समझा बुझाकर जाम हटवाया. इधर, कार्यकर्ताओं ने दस दिनों के अन्दर सड़क निमाण कार्य नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. प्रदर्शन कर रहे बद्री ठाकुर,अशोक सिंह, दिनेश ठाकुर,मो. रज्जाक,भानू प्रताप सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version