ब्रेकर लगाने की मांग को ले सड़क जाम

फोटो संख्या- 35परिचय- सड़क जाम करते ग्रामीण बेनीपुर . बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के माधोपुर गांव के लोगों ने सड़क दुर्घअना पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह से जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस चिलचिलाती धूप में यात्रियों को भारी परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 9:04 PM

फोटो संख्या- 35परिचय- सड़क जाम करते ग्रामीण बेनीपुर . बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के माधोपुर गांव के लोगों ने सड़क दुर्घअना पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह से जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस चिलचिलाती धूप में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि बुधवार की शाम एक अज्ञात बोलेरो की ठोकर से शंभुलाल देव के सात वर्षीय पुत्रल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. इससे आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम कर ब्रेकर लगवाने की मांग कर रहे थे. स्थानीय प्रशासन द्वारा भारी मान-मनौव्वल तथा सुबह आठ बजे ब्रेकर बनाने के आश्श्वासन के बाद जाम हटा दिया पर सुबह निर्धारित समय सीमा पर ब्रेकर निर्माण प्रारंभ नहीं होते देख अपने को ठगा महसूस कर ग्रामीणों ने पुन: जाम शुरू कर दिया तो पुन: अधिकारियों का दल घटनास्िाल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शीघ्र मांग पूरा कर दिये जाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया.

Next Article

Exit mobile version