जेईई एडवांस में सफल परीक्षार्थियों में हर्ष का माहौल
फोटो- नाम के साथ तस्वीर दरभंगा . देश के शीर्षस्थ तकनीकी संस्थान आइआइटी में नामांकन का सपना संजोये जेईई एडवांस के सफल परीक्षार्थी में खुशी का माहौल है. इनके खुशियों में इनके माता पिता एवं परिवार के लोगों के अलावा इस क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं. हायाघाट प्रखंड निवासी शिक्षक चंद्रकांत यादव के पुत्र […]
फोटो- नाम के साथ तस्वीर दरभंगा . देश के शीर्षस्थ तकनीकी संस्थान आइआइटी में नामांकन का सपना संजोये जेईई एडवांस के सफल परीक्षार्थी में खुशी का माहौल है. इनके खुशियों में इनके माता पिता एवं परिवार के लोगों के अलावा इस क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं. हायाघाट प्रखंड निवासी शिक्षक चंद्रकांत यादव के पुत्र दीपक कु मार को सामान्य श्रेणी में 4334 वां तथा ओबीसी कोटि में 728 वां स्थान प्राप्त हुआ है. दीपक ने वुडवाईन मॉडर्न स्कूल से बारहवीं की परीक्षा 95.2 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्णता हासिल की. दीपक को जेईई मेन मंे 199 अंक प्राप्त हुए थे,तथा इस परीक्षा में 211 अंक मिला है. बलिया निवासी दीपक की इच्छा प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा की है. दीपक बताते हैं कि कड़ी मेहनत की बदौलत उन्हें इस परीक्षा मेंं सफलता मिली है. अध्ययन के अलावा उन्हें संगीत में रुचि है. वे इस सफलता में अपनी मां शांति देवी एवं पिता के मार्गदर्शन के अलावा शिक्षक रामदेव यादव, सज्जन साह की अहम भूमिका बताते हैं. वहीं बड़ा बाजार निवासी पिता सुनील चौधरी एवं माता ज्योति चौधरी का पुत्र सौरभ चौधरी को 5418 वां रैंक मिला है. सौरभ को ओबीसी कोटि में 968 वां रैंक मिला है. इनके सफलता को लेकर उनके परिवार एवं परिचितों में हर्ष का माहौल है.