कैंपस- दोहरे प्रभार पर छात्र समागम ने उठाया सवाल

दरभंगा . सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अरविंद कुमार झा के दोहरे प्रभार पर छात्र समागम के लनामिवि इकाई उपाध्यक्ष मो. असलम ने सवाल उठाते हुए विज्ञप्ति जारी की है. विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि सीएम साइंस कॉलेज एवं दूरस्थ शिक्षा निदेशालय क ी अव्यवस्था को देखते हुए प्रतीत होता है कि डा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 10:04 PM

दरभंगा . सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अरविंद कुमार झा के दोहरे प्रभार पर छात्र समागम के लनामिवि इकाई उपाध्यक्ष मो. असलम ने सवाल उठाते हुए विज्ञप्ति जारी की है. विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि सीएम साइंस कॉलेज एवं दूरस्थ शिक्षा निदेशालय क ी अव्यवस्था को देखते हुए प्रतीत होता है कि डा. झा को दो दो पद भार नहीं सम्हल रहे. कॉलेज में आये दिन छात्रों की शिकायत रहती है कि प्रधानाचार्य महाविद्यालय मंे समय नहीं दे पाते हैं जिस कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं दूरस्थ शिक्षा का भी हाल बेहाल है. छात्रों को समय पर पाठ्यपुस्तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे. वहीं परीक्षा परिणाम भी समय पर प्रकाशित नहीं हो रहे हैं. कॉलेज में बीडीएस परीक्षा के संदर्भ में प्रधानाचार्य के बयान की भी विज्ञप्ति में निंदा की गयी है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि परीक्षा संचालन के लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं थे तो इसकी सूचना विश्वविद्यालय को देते हुए असमर्थता क्यों नहीं जतायी गयी. वहीं इंटरमीडिएट के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में भी डिमांस्ट्रेटर को सेंटर कोऑर्डिनेटर बनाया गया. जबकि उस समय शिक्षक अवकाश पर नहीं थे. ऐसे में छात्र समागम में कुलपति से प्रधानाचार्य डा. झा को तत्काल एक पद से मुक्त करते हुए बीडीएस परीक्षा में लगाये गये कर्मियांे की जांच करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version