डीआरएम से वार्ता के बाद समाप्त हुआ अनशन

फोटो : 34,35परिचय : स्टेशन परिसर में जमा कचरा, अनशन पर बैठे संघर्ष मंच के कार्यकर्ता * गुरुवार की शाम बिगड़ने लगी थी अनशनकारियों की हालत* अतिक्रमणमुक्त कराने सहित कई मांगों को लेकर कर रहे थे आंदोलन हायाघाट : हायाघाट स्टेशन परिसर स्थित माल गोदाम के सामने पांच सूत्री मांग के समर्थन में 17 जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 10:04 PM

फोटो : 34,35परिचय : स्टेशन परिसर में जमा कचरा, अनशन पर बैठे संघर्ष मंच के कार्यकर्ता * गुरुवार की शाम बिगड़ने लगी थी अनशनकारियों की हालत* अतिक्रमणमुक्त कराने सहित कई मांगों को लेकर कर रहे थे आंदोलन हायाघाट : हायाघाट स्टेशन परिसर स्थित माल गोदाम के सामने पांच सूत्री मांग के समर्थन में 17 जून को शुरू हुए अनशन गुरूवार की शाम डीआरएम से दूरभाष पर वार्ता के बाद समाप्त हो गया़ हायाघाट यात्री सुविधा संघर्ष मंच की ओर से पांच सूत्री मांगों के समर्थन मेें राम उदगार यादव के नेतृत्व में उमेश झा, सुनील झा एवं मदन झा अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे थे़ गुरूवार की शाम 5 बजे रामउदगार यादव व सुनील झा की हालत बहुत खराब हो गया़ लोगांे ने स्थानीय पीएचसी हायाघाट में दोनों अनशनकारियों को भर्ती कराया गया़ जहां उनकी इलाज हो रहा है़ अनशनकारियों का कहाना है कि हायाघाट स्टेशन परिसर में अवैध रूप से सब्जी एवं फल की दुकान लगायी जाती है़ जिसके कारण यात्रियों को काफी कठिनाई होती है़ स्टेशन परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने, स्टेशन परिसन में स्वच्छ पेयजल व साफ-सफाई करने, आरक्षण काउंटर की व्यवस्था, हायाघाट-कल्याणपुर पथ पर स्थित गुमती पर ओवरब्रिज बनाने एवं रेल सुरक्षा बल की स्थायी नियुक्ति की मांग के समर्थन में स्थानीय लोग अनशन पर बैठे थे़

Next Article

Exit mobile version