पवन एक्सप्रेस रद्द होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी
दरभंगा : लोक मान्य तिलक टर्मिनल जानेवाली 1066 पवन एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रही. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी. देर से सूचना दिये जाने के कारण सुबह में टिकट ले चुके यात्रियों ने इसको लेकर जमकर शोर-शराबा किया. किसी तरह समझा-बुझाकर यात्रियों को शांत किया गया. यात्रियों से रात में एलटीटी जानेवाली […]
दरभंगा : लोक मान्य तिलक टर्मिनल जानेवाली 1066 पवन एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रही. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी. देर से सूचना दिये जाने के कारण सुबह में टिकट ले चुके यात्रियों ने इसको लेकर जमकर शोर-शराबा किया. किसी तरह समझा-बुझाकर यात्रियों को शांत किया गया.
यात्रियों से रात में एलटीटी जानेवाली कर्मभूमि एक्सप्रेस जाने की बात कह आक्रोशितों को शांत किया गया. इसको लेकर दिनभर जंकशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा रही. बताया जाता है कि रास्ते में तकनीकी खराबी आ जोने के कारण इस गाड़ी को रद्द घोषित कर दिया गया. जानकारी के अनुसार इटारसी के पास आरआरआइ ब्लास्ट कर जाने के कारण पूरा सिगAल सिस्टम फेल हो गया.
इस कारण परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. लिहाजा इस मार्ग से गुजरनेवाली कई गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया. वहीं कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया गया. इसी कड़ी में पवन एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया.