48 घंटे के अंदर डाटा एंट्री ऑपरेटर का भुगतान सुनिश्चित करें प्रधानाध्यापक
डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा रवि कुमार ने 48 घंटे के अंदर डाटा एंट्री ऑपरेटरों का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया है.
दरभंगा. डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा रवि कुमार ने 48 घंटे के अंदर डाटा एंट्री ऑपरेटरों का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया है. यह निर्देश उन एचएम को दिया गया है, जिनके यहां आधार सेंटर का संचालन हो रहा है. प्रधानाध्यापकों से कहा है कि 48 घंटे के अंदर आधार केंद्र में नियुक्त डाटा एंट्री ऑपरेटरों का भुगतान सुनिश्चित करें. मालूम हो कि जिले के कुछ विद्यालयों में आधार केंद्र के अधिष्ठापन एवं संचालन को लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई थी. आधार केंद्र के संचालन एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के मानदेय का भुगतान अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार विद्यालय के विकास कोष, छात्र कोष से दिया जाना था. पूर्व में भी डीपीओ की ओर से प्रधानाध्यापकों को इन डाटा एंट्री ऑपरेटरों के भुगतान को लेकर आदेश निर्गत किया गया था. परंतु, अभी तक किसी भी आधार सेंटर के डाटा एंट्री ऑपरेटरों का भुगतान नहीं किया गया है. डीपीओ ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि आधार संचालन केंद्र के डाटा एंट्री ऑपरेटरों का मानदेय नियमानुसार 48 घंटे के अंदर भुगतान सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है