कैंपस- छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान
एमआरएम कॉलेज में चल रहा सर्जना शिविर फोटो-7परिचय- एमआरएम कॉलेज में सफाई अभियान करती छात्राएंदरभंगा. एमआरएम कॉलेज में चल रहे सर्जना निखार शिविर में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं ने कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाया. मौके पर कै रियर कं प्यूटर एजूकेशन के निदेशक प्रकाश चंद्र […]
एमआरएम कॉलेज में चल रहा सर्जना शिविर फोटो-7परिचय- एमआरएम कॉलेज में सफाई अभियान करती छात्राएंदरभंगा. एमआरएम कॉलेज में चल रहे सर्जना निखार शिविर में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं ने कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाया. मौके पर कै रियर कं प्यूटर एजूकेशन के निदेशक प्रकाश चंद्र झा ने छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए सफाई को संस्कार से जुड़े होने की बात कही. एनएसएस समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया ने कहा कि जीवन में सफलता केवल पढ़ाई के बल पर नहीं होती, साफ सफाई के महत्व को बताते हुए उन्होंने पर्व त्योहारों के दौरान स्वच्छता का विशेष कर ख्याल रखा जाता है. उन्होंने स्वच्छता व स्वास्थ्य में गहरा संबंध होने की बात कही. अभियान की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा ने कहा कि स्वच्छता थोपने की नहीं अपनाने की चीज है. स्वच्छता को स्वेच्छा से अपनाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहना हमारा कर्त्तव्य है. इस मौके पर क्षमा, भार्गवी, श्रुती, साध्वी, काजल, प्रियलता, प्रियम, वसुंधरा, प्रियदर्शिनी, मणिकांत, रश्मि सिंह आदि उपस्थित रहे. वहीं इससे पूर्व योग प्रशिक्षक शंभु मंडल ने छात्राआंे को योगासन के विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया. कं प्यूटर प्रशिक्षक अभिषेक आकाश ने छात्राओं को कं प्यूटर को दैनिक कार्यों का सरल माध्यम बताते हुए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला. सिलाई प्रशिक्षिका निशा शरण सिन्हा ने सिलाई में स्टीचिंग की बारीकियों से छात्राओं को अवगत कराया.