एलटीटी जनसाधारण एक्सप्रेस 22 को रहेगी रद्द

दरभंगा : मध्यप्रदेश के इटारसी में आयी तकनीकी खराबी के कारण इस क्षेत्र से जानेवाली दो गाडि़यों को रद्द कर दिया गया है. इसमें जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल जनसाधारण व दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है. जानकारी के अनुसार 15547 जयनगर-एलटीटी एक्सप्रेस आगामी 22 जून को रद्द घोषित कर दिया गया है. यह ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:04 PM

दरभंगा : मध्यप्रदेश के इटारसी में आयी तकनीकी खराबी के कारण इस क्षेत्र से जानेवाली दो गाडि़यों को रद्द कर दिया गया है. इसमें जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल जनसाधारण व दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है. जानकारी के अनुसार 15547 जयनगर-एलटीटी एक्सप्रेस आगामी 22 जून को रद्द घोषित कर दिया गया है. यह ट्रेन 21 जून को नहीं आयेगी. इसलिए नहीं जा सकेगी.

वहीं 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 जून को कैंसिल रहेगी. दरभंगा आनेवाली 15560 के रद्द रहने की वजह से यह गाड़ी नहीं जायेगी. जाहिर है इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उल्लेखनीय है, इन दिनों मुंबई के लिए किसी भी ट्रेन में आरक्षण नहीं मिल रहा. लिहाजा जरूरतमंद मजबूरन जनसाधारण एक्सप्रेस से ही यात्रा कर रहे हैं. वहीं अहमदाबाद के लिए भी रिजर्वेशन की मारामारी चल रही है. इस स्थिति में इन दोनों ट्रेनों के रद्द रहने से परेशानी बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version