बंग्ला व उर्दू शिक्षक आवेदक 25 तक जमा कर सकेंगे संशोधित प्रमाण पत्र

27 जुलाई को मिलेगा नियोजन पत्रमेधा सूची पर आपत्ति चार से 18 जुलाई तकमेधा सूची की वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्यदरभंगा . बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त्त नियमावली 2012 एवं संशोधित नियमावली 2014 के तहत विशेष उर्दू व बंग्ला टीइटी उत्तीर्ण आवेदकों को नियोजन पत्र आगामी 27 जुलाई को दिया जायेगा. हाई कोर्ट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:04 PM

27 जुलाई को मिलेगा नियोजन पत्रमेधा सूची पर आपत्ति चार से 18 जुलाई तकमेधा सूची की वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्यदरभंगा . बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त्त नियमावली 2012 एवं संशोधित नियमावली 2014 के तहत विशेष उर्दू व बंग्ला टीइटी उत्तीर्ण आवेदकों को नियोजन पत्र आगामी 27 जुलाई को दिया जायेगा. हाई कोर्ट से अंतिम आदेश पारित होने के बाद विभाग ने नियोजन का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके अनुसार पूर्व के आवेदकांे से संशोधित परीक्षाफल का प्रमाण पत्र 25 जून तक स्वीकार किया जायेगा. इन पदों के लिए फि र से कोई आवेदन नहीं लिया जायेगा. बल्कि इन पदों पर 22 दिसंबर 14 से लेकर 21 जनवरी 15 तक लिये गये आवेदन पत्र पर ही विचार होगा. सरकार के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह ने कैलेंडर जारी करते हुए नियोजन इकाईयों को 30 जून तक मेधा सूची की तैयारी व एक जुलाई तक मेधा सूची का अनुमोदन प्राप्त करने को कहा है. मेधा सूची पर आपत्ति 4 से 18 जुलाई के बीच लिए जायेंगे. इन आपत्तियों का निराकरण 22 जुलाई तक करना होगा. जबकि आगामी 23 जुलाई को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन होगा. जिला 26 जुलाई तक पंचायतों व प्रखंडों के मेधा सूची का अनुमोदन करेगा. वहीं नियोजन इकाईयों द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 27 जुलाई को किया जायेगा. विभाग ने मेधा सूची को एनआइसी के वेबसाईट पर अपलोड करना अनिवार्य किया है. बताते चले कि पूर्व के कैलेंडर के अनुसार बंगला व उर्दू शिक्षक पद पर आवेदन लिया गया था. किंतु मामला उच्च न्यायालय में चले जाने के कारण आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी.

Next Article

Exit mobile version