23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी काटने के दौरान मिली देवी-देवताओं की मूर्तियां

चार फीट की है विष्णु की मूर्ति फोटो- फारवार्डेड बेनीपुर. प्रखंड के बेलौन गांव के बेलही बाध में मिट्टी काटने के दौरान विभिन्न देवी-देवताओं की मिल रही मूर्तियां क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. ज्ञात हो कि गांव के सुशील झा बेलही बाध में अपने खेत का मिट्टी कटवा रहे थे. इस दौरान […]

चार फीट की है विष्णु की मूर्ति फोटो- फारवार्डेड बेनीपुर. प्रखंड के बेलौन गांव के बेलही बाध में मिट्टी काटने के दौरान विभिन्न देवी-देवताओं की मिल रही मूर्तियां क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. ज्ञात हो कि गांव के सुशील झा बेलही बाध में अपने खेत का मिट्टी कटवा रहे थे. इस दौरान करीब 15 दिन पूर्व काले पत्थर की एक विष्णु की प्रतिमा करीब चार फीट की बरामद हुई. उसके बाद से लगातार कई मूर्तियां मिट्टी से निकल रही है. सूत्रों के अनुसार पुन: बुधवार को लगभग डेढ़ फीट का विष्णु की ही एक और मूर्ति तथा शुक्रवार को पुन: उसी कद का एक सरस्वती, लक्ष्मी की प्रतिमा प्राप्त हुई है. इसमें एक प्रतिमा जेसीबी से खंडित हो गया तथा अन्य मूर्तियां टेलर पर लदे मिट्टी में लोगों के यहां चली गयी. लगभग दस कट्ठे की खुले में लगातार मिल रही मूर्तियां क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर इतने सारी मूर्तियां यहां कहां से आये. लोगों का मानना है कि प्राचीन काल में यहां कोई प्राचीन मंदिर रहा होगा. शायद उसी का यह मूर्ति तो नहीं. वैसे इसके बगल में एक डीहनुमा भूखंड है, जिससे लोग कल्पना कर रहे हैं कि यहां भी कभी आबादी रहा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें