प्रत्याशियों ने तेज किये चुनाव प्रचार

दिन-रात मतदाताओं से कर रहे भेंट कुशेश्वरस्थान. पंचायत निकाय से होनेवाले विधान परिषद चुनाव के नामांकन समाप्त होते ही उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. कुशेश्वरस्थान दोनों प्रखंड के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, मुखिया एवं समिति सदस्यों के घर-घर जाकर उम्मीदवार मथा टेक अपने पक्ष में मतदान का आशीर्वाद लेने में प्रचंड धूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:03 PM

दिन-रात मतदाताओं से कर रहे भेंट कुशेश्वरस्थान. पंचायत निकाय से होनेवाले विधान परिषद चुनाव के नामांकन समाप्त होते ही उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. कुशेश्वरस्थान दोनों प्रखंड के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, मुखिया एवं समिति सदस्यों के घर-घर जाकर उम्मीदवार मथा टेक अपने पक्ष में मतदान का आशीर्वाद लेने में प्रचंड धूप में पसीने बहा रहे हैं. शुक्रवार को महागंठबंधन के राजद उम्मीदवार मिश्री लाल यादव, निर्दलीय इंद्रभूषण झा पप्पू ने कई पंचायतों का दौड़ा किया. वहीं अन्य निर्दलीय एवं राजग समर्थित भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह के समर्थकों ने पंचायतों में दौड़ा कर अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का आग्रह पंचायत प्रतिनिधियों से किया. वहीं विधान परिषद चुनाव की सरगर्मी ज्यों-ज्यों बढ़ रही है, वैसे ही पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि मतदाता की खामोशी बढ़ती जा रही है. हर आने-जाने वाले उम्मीदवारों को आश्वासन देते हुए मतदाता विदा करते हैं. कल तक इन छोटे जनप्रतिनिधि को जहां कोई पूछने वाला नहीं मिलता था, वहीं चुनावी माहौल में अपने घर उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों के आने-जाने से इनकी भी हलचल बढ़ चुकी है.

Next Article

Exit mobile version