योग प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन आज
दरभंगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चूनाभट्ठी स्थित दुर्गा मंदिर में चल रहे योग प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन रविवार को होगा. इस अवसर पर प्रात: छह बजे शिविर समापन के बाद शोभा पद यात्रा के साथ एमआरएम कॉलेज में चल रहे सर्जना निखार शिविर में संयुक्त रुप से अंतरराष्ट्रीय येाग दिवस मनाया जायेगा. जानकारी […]
दरभंगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चूनाभट्ठी स्थित दुर्गा मंदिर में चल रहे योग प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन रविवार को होगा. इस अवसर पर प्रात: छह बजे शिविर समापन के बाद शोभा पद यात्रा के साथ एमआरएम कॉलेज में चल रहे सर्जना निखार शिविर में संयुक्त रुप से अंतरराष्ट्रीय येाग दिवस मनाया जायेगा. जानकारी एक्यूप्रेशर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद की अध्यक्षा मालती देवी व महासचिव शंभु मंडल ने दी.