ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत
तारडीह . सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान गांव के मधपुर टोला निवासी मो मौला बख्स के पुत्र मो जाहीद (25) की मौत कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरकर शनिवार को देर रात मध्य प्रदेश के खंडवा जिला के हरसुंदर थाना क्षेत्र में हो गयी. मो जाहीद मजदूरी करने दरभंगा से 18 को कर्मभूमि एक्सप्रेस से कल्याण (महाराष्ट्र) […]
तारडीह . सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान गांव के मधपुर टोला निवासी मो मौला बख्स के पुत्र मो जाहीद (25) की मौत कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरकर शनिवार को देर रात मध्य प्रदेश के खंडवा जिला के हरसुंदर थाना क्षेत्र में हो गयी. मो जाहीद मजदूरी करने दरभंगा से 18 को कर्मभूमि एक्सप्रेस से कल्याण (महाराष्ट्र) जा रहा था. अपने सगे-संबंधियों के साथ वह दरभंगा में ट्रेन पकड़ा तथा खंडवा से पहले ट्रेन से गिर गया, जहां उनका शव ट्रैक के किनारे एक झाड़ी के पास मिला. उसके साथ जा रहे सनाउल्लाह ने बताया फोन पर बताया कि खंडवा में वह जब उसे खोजा तो अन्य यात्रियों ने बताया कि वह तो ट्रेन से पहले ही पिछले स्टेशन के पास गिर गया है. उसके संबंधी सोये हुए थे. तत्काल उसके साथ चल रहे साथी ने मोबाइल से घर पर सूचना दी तो घर में हाहाकार, चित्कार मच गया. जाहिद को एक संतान है. उसके अन्य संंबंधी लोग भिवंडी-कल्याण से आकर हरसुदंरपुर पहुंच शव को ले लिया है.