प्रमाणपत्र को भटक रहे विकलांग
कुशेश्वरस्थान . प्रखंड के दर्जन विकलांग विकलांगता प्रमाणपत्र के लिए प्रखंड एवं पीएससी का चक्कर काटते काटते निराश हो चुके हैं. मालूम हो कि विकलांगता जांच को लेकर जिला प्रशासन द्वारा फरवरी में प्रख्ंाड मुख्यालय पर शिविर लगाकर विकलांगता जांच की व्यवस्था की गयी थी. प्रख्ंाड प्रशासन की उदासीनता एवं पीएचसी की शिथिलता के कारण […]
कुशेश्वरस्थान . प्रखंड के दर्जन विकलांग विकलांगता प्रमाणपत्र के लिए प्रखंड एवं पीएससी का चक्कर काटते काटते निराश हो चुके हैं. मालूम हो कि विकलांगता जांच को लेकर जिला प्रशासन द्वारा फरवरी में प्रख्ंाड मुख्यालय पर शिविर लगाकर विकलांगता जांच की व्यवस्था की गयी थी. प्रख्ंाड प्रशासन की उदासीनता एवं पीएचसी की शिथिलता के कारण मुक-बधिर, श्रवण बाधित विकलांग के प्रमाण पत्र सिविल सर्जन कार्यालय से बनने के कारण आवेदन पत्र हस्तगत कराया गया. अन्य प्रकार के विकलांगों को जांच स्थल पर ही प्रमाण पत्र जांच के साथ दिया जाना था. लेकिन इतने माह गुजरने के बाद भी इन विकलांगों को प्रमाणपत्र नहीं मिल पाया. विकलंाग कभी प्रखंड तो कभी पीएचसी क ा दौड़ लगाते रहे हैं. वहीं विकलांग मो. फूलो, गुलनाज सहित क ई अन्य ने बताया कि प्रखंड प्रशासन व पीएचसी के उदासीनता के कारण प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. जिस कारण सरकारी लाभ से वंचित हैं.