वेतनमान नहीं मिलने पर फिर हड़ताल पर जायेंगे शिक्षक

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में लिया गया निर्णय दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिला प्रधान महासचिव सौरभ कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष मो इरफान हासमी की संयुक्त अध्यक्षता में पोलो मैदान लहेरियासराय में हुई. बैठक में सदस्यों ने प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि राज्य सरकार एक जुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:07 PM

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में लिया गया निर्णय दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिला प्रधान महासचिव सौरभ कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष मो इरफान हासमी की संयुक्त अध्यक्षता में पोलो मैदान लहेरियासराय में हुई. बैठक में सदस्यों ने प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि राज्य सरकार एक जुलाई तक यदि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान देने संबंधित घोषणा नहीं करती है तो शिक्षक फिर से हड़ताल पर जायेंगे. साथ ही जिले के सभी नियोजित शिक्षकों के मानदेय का भुगतान एकमुश्त दस दिनों के अंदर करने अन्यथा इसको लेकर आमरण अनशन शुरू करने का भी निर्णय लिया गया. शिक्षकों ने कहा कि बीपीइ कार्यक्रम के तहत नियोजित शिक्षकों का संबंर्धन कार्यक्रम अविलंब शुरू किया जाये. यदि नहीं शुरू किया गया तो सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पर इसको लेकर प्रदर्शन किया जायेगा. हनुमाननगर सहित विभिन्न प्रखंडों के नियोजित शिक्षकों के अंतर मानदेय का भुगतान करने, जिला कमेटी का विस्तार करने समेत अन्य निर्णय भी बैठक में लिये गये. बैठक को जिला सचिव रफीउद्दीन, हरेंद्र कुमार भास्कर, शंभु झा, संतोष कुमार चौधरी, फूल कुमार झा, शिव कुमार साहु, चुनचुन पासवान, कुमारी नीलू, धीरेंद्र नाथ मिश्रा, विजय कुमार, रंधीर कुमार, रंजीत कुमार चौधरी, मुरारी कुमार, सनाउल्लाह, रामचतुर निराला, वंदना कुमारी, छोटे लाल पासवान आदि ने संबोधित किया. लिये गये निर्णयों की प्रति शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को देने का फैसला भी लिया गया.

Next Article

Exit mobile version