चन्दौना से हत्या का आरोपी धराया

जाले . वैशाली जिला के सराय थाना में दर्ज जय प्रकाश यादव अपहरण सह हत्या कांड के आरोपी सहसपुर पंचायत के चन्दौना गांव निवासी शिव राम महतो का पुत्र राम कृपाल महतो को सराय थाना की पुलिस ने स्थानीय थाना की पुलिस के सहयोग से रविवार को धर-दबोचा और उसे अपने साथ ले गयी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:07 PM

जाले . वैशाली जिला के सराय थाना में दर्ज जय प्रकाश यादव अपहरण सह हत्या कांड के आरोपी सहसपुर पंचायत के चन्दौना गांव निवासी शिव राम महतो का पुत्र राम कृपाल महतो को सराय थाना की पुलिस ने स्थानीय थाना की पुलिस के सहयोग से रविवार को धर-दबोचा और उसे अपने साथ ले गयी. इस क्रम में सराय थाना से आये एसआई देव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी टैंकर का मालिक है तथा मृतक एक टैंकर का चालक था़ मुजफ्फरपुर-पटना सड़क में सराय थाना क्षेत्र में हुए दो टैंकरों की भिड़त में विवाद के क्रम में मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के भटगामा निवासी जय प्रकाश का पहले अपहरण कर लिया गया़ उसको रिहा करने के नाम पर उसके परिजनों से पन्द्रह हजार रुपया की वसूली की गयी़ उसके बाद पटना में उसकी लाश मिली़ इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया था़ राम कृपाल उन्हीं आरोपी में एक है़ इस मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं़ गिरफ्तार राम कृपाल सहसपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रामयाद महतो का छोटा भाई है़

Next Article

Exit mobile version