/ू/रयोग जोड़……………
/रदरभंगा : महिला क्लब दरभंगा के तत्वावधान में रविवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर योग एक जीवनशैली कार्यक्रम का आयोजन डॉ प्रतिमा गुप्ता के आवास पर किया गया. इसमें यौगिक जीवनशैली के प्रति रूचि जागृति करने और योग से जरूरी जानकारी दी गयी. इस मौके पर योग क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया […]
/रदरभंगा : महिला क्लब दरभंगा के तत्वावधान में रविवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर योग एक जीवनशैली कार्यक्रम का आयोजन डॉ प्रतिमा गुप्ता के आवास पर किया गया. इसमें यौगिक जीवनशैली के प्रति रूचि जागृति करने और योग से जरूरी जानकारी दी गयी. इस मौके पर योग क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शोभा प्रसाद प्रथम, सिंधु जायवाल द्वितीय स्थान पर रही. क्लब की अध्यक्षा डॉ प्रतिमा गुप्ता ने प्रतिभागियों को योग की जानकारी दी. मौके पर क्लब के सचिव गुरमीत कौर, सह सचिव विमल बोस, स्नेहलता जैन, डॉ सावित्री ओझा, सुशील गिरी, रंजना जायसवाल, ईरा गामी,शोभा प्रसाद आदि मौजूद थी.