मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बैठक

दरभ्ंागा. मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बैठक रविवार को स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज परिसर में जयप्रकाश चौधरी जनक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में युनियन के सदस्यों ने क्रियाकलापों पर चर्चा हुए इसकी गति बढ़ाने पर बल दिया. बैठक में डॉ विपीन मिश्र, मणिकांत झा, मुकेश आनंद, डॉ अभेषचंद ्र झा, डॉ अशोक झा, गंगा प्रसाद यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:07 PM

दरभ्ंागा. मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बैठक रविवार को स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज परिसर में जयप्रकाश चौधरी जनक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में युनियन के सदस्यों ने क्रियाकलापों पर चर्चा हुए इसकी गति बढ़ाने पर बल दिया. बैठक में डॉ विपीन मिश्र, मणिकांत झा, मुकेश आनंद, डॉ अभेषचंद ्र झा, डॉ अशोक झा, गंगा प्रसाद यादव बतौर अतिथि मौजूद थे. इसके अलावा विमल कुमार मैथिल, गोपाल चौधरी, सुदर्शन मैथिल, वसंत झा, श्रवण महतो, भगिरथ साह, अमित पासवान आदि मौजूद थे.