चंद घंटे में दोबारा काबिज हो जाते हैं अतिक्रमणकारी

हाइकोर्ट के आदेश का नहीं हो रहा अनुपालन अतिक्रमण हटाओं अभियान को धता जताते हुए अतिक्रमणकारियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि बस कुछ ही घंटे में उसी स्थान पर काबिज हो जाते हैं.प्रशासन बार-बार अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला रही है,लेकिन हवा हवाई साबित हो रहा है. दरभंगा : यातायात व्यवस्था में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:24 AM
हाइकोर्ट के आदेश का नहीं हो रहा अनुपालन
अतिक्रमण हटाओं अभियान को धता जताते हुए अतिक्रमणकारियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि बस कुछ ही घंटे में उसी स्थान पर काबिज हो जाते हैं.प्रशासन बार-बार अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला रही है,लेकिन हवा हवाई साबित हो रहा है.
दरभंगा : यातायात व्यवस्था में सुधार व आमजन की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्णय लिया है. डीएम कुमार रवि व एसएसपी एके सत्यार्थी की सहमति के बाद इस बार इस अभियान की कमान आइएएस नगर आयुक्त महेंद्र कुमार व आइपीएस सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी को दी गयी है.
लहेरियासराय व दरभंगा स्टेशन के आसपास इस अभियान की शुरुआत के बाद पूरे शहर में अतिक्रमण खाली करने को माइकिंग भी कराया गया है.
बार-बार क्यों होता है अतिक्रमण
अतिक्रमण को कोढ़ मानते हुए पटना उच्च न्यायालय ने दो मामलों में यह स्पष्ट आदेश दिया है कि एक बार खाली हो जाने के बाद संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष एवं सीओ की यह जिम्मेवारी बनती है कि पुन: अतिक्रमणकारियों को काबिज नहीं होने दे. लेकिन पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी (थानों के) अपनी स्वार्थ सिद्धि के कारण उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन सही मन से नहीं कर पाते हैं.
ऐसी स्थिति में आमजन से लेकर अतिक्रमणकारी भी यह मान बैठे हैं कि तीन-चार दिनों बाद ही ‘ऑल इज वेल’ हो जायेगा. ऐसी स्थिति में इस अभियान के शुरू होने पर आम शहरवासी को इससे ‘ततो हर्षो न विस्मय’ की स्थिति ही दिखती है. शहर में कोई भी ऐसी सड़क नहीं दिखती.

Next Article

Exit mobile version