रिलायंस कंपनी की प्रचार गाड़ी जब्त, दो हिरासत में
बिना अनुमति के शहर में लगा रहा था होर्डिंग फोटो संख्या- 21परिचय- जब्त रिलायंस कंपनी का बैनर लदा गाड़ी फोटो संख्या- 22परिचय- निगम के गोदाम में जब्त बैनर व होर्डिंग दरभंगा . अवैध होर्डिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को रिलायंस कंपनी की एक गाड़ी को जब्त कर दो लोगों को […]
बिना अनुमति के शहर में लगा रहा था होर्डिंग फोटो संख्या- 21परिचय- जब्त रिलायंस कंपनी का बैनर लदा गाड़ी फोटो संख्या- 22परिचय- निगम के गोदाम में जब्त बैनर व होर्डिंग दरभंगा . अवैध होर्डिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को रिलायंस कंपनी की एक गाड़ी को जब्त कर दो लोगों को पूछताछ के लिए निगम कार्यालय में लाया गया है. अनुज्ञप्ति प्रशाखा के प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में पटना के दो युवक बिट्टू कुमार व संतोष कुमार रिलायंस कंपनी का गेट लगा रहा था. बिना स्वीकृति के प्रचार गाड़ी शहर में घूमाने पर उसपर 38 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. पूछताछ के दौरान बिट्टू एवं संतोष ने बताया कि पटना स्थित रिलायंस कंपनी के एडवाइजर सुमन कुमार के निर्देश पर वह यहां होर्डिंग लगाने आया था. उसके मोबाइल पर संपर्क किया जा रहा था. श्री सिंह ने बताया कि कंपनी के एडवाइजर ने यदि शीघ्र जुर्माना राशि का भुगतान नहीं किया तो उक्त दोनों युवक को पुलिस के हवाले किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रचार वाहनों को अब ऑन स्पॉट जुर्माना संबंधी रसदी दिया जायेगा. ऑन स्पॉट राशि नहीं देने पर पांच गुणा जुर्माना की राशि वसूली जायेगी. पांच ट्रैक्टर बैनर-होर्डिंग जब्तआदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए पिछले पांच दिनों में नगर निगम ने पांच ट्रैक्टर बैनर-होर्डिंग जब्त किया है. अनुज्ञप्ति प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने नगर आयुक्त को सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर-बैनर जब्त करने का निर्देश दिया था. इसी आलोक में शहर के सभी भागों में अभियान चलाकर बैनर-होर्डिंग जब्त किये गये हैं. चुनाव तक यह कार्य जारी रहेगा.