सामान लदा ट्रक पलटा, चालक व खलासी बचे

सदर, दरभंगा. एनएच 57 पर शाहपुर चौक के निकट सोमवार को एक सामान लदा ट्रक संख्या (आरजे 14जीए-2251) को सड़क किनारे पलटी मारने से 15 फिट गड्ढे में चला गया. इस घटना में चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. सामान लदा ट्रक मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर आ रही थी. इसी क्रम में शाहरपुर चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:05 PM

सदर, दरभंगा. एनएच 57 पर शाहपुर चौक के निकट सोमवार को एक सामान लदा ट्रक संख्या (आरजे 14जीए-2251) को सड़क किनारे पलटी मारने से 15 फिट गड्ढे में चला गया. इस घटना में चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. सामान लदा ट्रक मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर आ रही थी. इसी क्रम में शाहरपुर चौक के निकट दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने में यह हादसा हुआ. मब्बी ओपी अध्यक्ष महादेव कामति ने इसकी पुष्टि करते बताया कि सामान की सुरक्षा के लिए चौकीदार को तैनात कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version