हत्या की अफवाह से परेशान रही पुलिस
बहेड़ी . यदु पिपड़ा गांव के श्याम सुंदर साह की पत्नी चंदा देवी को मार डालने की अफवाह पुलिस जांच में गलत निकली. ग्रामीणों की सूचना पर पहंुची प्रभारी थानाध्यक्ष आरएस पासवान ने नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को उसे मार डालने की कोई सबूत नहीं मिली. एपीएम थाना के सिधौली गांव के […]
बहेड़ी . यदु पिपड़ा गांव के श्याम सुंदर साह की पत्नी चंदा देवी को मार डालने की अफवाह पुलिस जांच में गलत निकली. ग्रामीणों की सूचना पर पहंुची प्रभारी थानाध्यक्ष आरएस पासवान ने नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को उसे मार डालने की कोई सबूत नहीं मिली. एपीएम थाना के सिधौली गांव के सज्जन साह ने साक्ष्य के साथ पुलिस को आवेदन देकर बताया कि उनकी बेटी चंदा एचआईवी की मरीज थी. उसकी मृत्यु इसी बीमारी से हुई है. गांव वालों को शक इसलिए हुआ की 26 मई को वह आग में झुलस गयी. इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया. वह गर्भवती थी. 14 जून को उसने डीएमसीएच के ही प्रसूति विभाग में एक लड़की को जन्म दिया. 18 जुन को डीएमसीएच से वह घर आ गयी तथा 21 जून को हुई उसकी मृत्यु को लेकर ग्रामीणों के कान खड़े हो गये. पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी है.