प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार
बिरौल . भाजपा नेता राज कुमार सिंह और शिवजी यादव के नेतृत्व में चार पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों से भाजपा के पक्ष में लोगों को वोट करने की अपील की. मालूम हो कि भाजपा नेता ने कहुआ,भवानीपुर, रोहार महमुदा, नेउरी सहित पंचायत का क्षेत्र भ्रमण किया. इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष […]
बिरौल . भाजपा नेता राज कुमार सिंह और शिवजी यादव के नेतृत्व में चार पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों से भाजपा के पक्ष में लोगों को वोट करने की अपील की. मालूम हो कि भाजपा नेता ने कहुआ,भवानीपुर, रोहार महमुदा, नेउरी सहित पंचायत का क्षेत्र भ्रमण किया. इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मणिकांत मिश्र,माधव चौधरी, ललन चौधरी सहित मौजूद थे. इधर, प्रखंड प्रमुख गणेश कुमार पासवान ने भी उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार प्रसार करने में जुटे रहे. सोनपुर पघारी,हाटी, उछटी,अकबरपुर बैक, अफजला, पोखराम दक्षिणी पंचायत सहित गांवांें का भ्रमण कर जनप्रतिनिधियों से वोट देने की अपील की. मौके पर राम शंकर यादव ,मनोज यादव ,शम्भु कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे. ़