सांझी संस्कृति के लिए एकजुटता का आह्वान

दरभंगा . खेमस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र कु मार झा ने कहा कि देश में सांप्रदायिक फॉसीवाद के खतरे से सांझी संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि संघ परिवार व भाजपा जनता के वास्तविक समस्याओं पर पर्दा डालने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है. वे सदर प्रख्ंाड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 11:05 PM

दरभंगा . खेमस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र कु मार झा ने कहा कि देश में सांप्रदायिक फॉसीवाद के खतरे से सांझी संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि संघ परिवार व भाजपा जनता के वास्तविक समस्याओं पर पर्दा डालने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है. वे सदर प्रख्ंाड के बिजली में आयोजित छठा प्रख्ंाड सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता से किये वादों को भूलकर पूंजीपतियों की सेवा में लग गयी है. इसके खिलाफ गरीबों को एकजुट होना होगा. इस मौके पर जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि किसान बटाइदारों के फसल क्षति का मुआवजा वितरण महज खानापूरी है. जिला सचिव मो. जमालुद्दीन ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा और खाद्य सुरक्षा को खत्म करने पर उतारू है. जिससे मजदूरों का पलायन और बढ़ेगा. सम्मेलन की अध्यक्षता सूर्यनारायण शर्मा और रामकरण यादव ने संयुक्त रुप से की. सम्मेलन में सदर प्रखंड सचिव अशोक पासवान, एपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, प्रो. कल्याण भारती, पप्पू कुमार पासवान, बृज कुमार यादव, रामवतार मंडल, डोमू राम सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version