पैक्स अध्यक्ष ने की शिकायत
मनीगाछी : प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामबहादुर यादव ने बीडीओ,सीओ एवं नेहरा ओपी अध्यक्ष को आवेदन देकर पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम बिलास सहनी के भाई,पुत्र एवं भतीजा पर पंचायत में बन रहे सरकारी पैक्स गोदाम कार्य में बाधा डालने एवं दस हजार रूपया छीनने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ओपी […]
मनीगाछी : प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामबहादुर यादव ने बीडीओ,सीओ एवं नेहरा ओपी अध्यक्ष को आवेदन देकर पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम बिलास सहनी के भाई,पुत्र एवं भतीजा पर पंचायत में बन रहे सरकारी पैक्स गोदाम कार्य में बाधा डालने एवं दस हजार रूपया छीनने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष रंजन कुमार, बीडीओ सुभाष कुमार एवं सीओ भाष्कर कुमार मंडल ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए इसकी जांच करने के बाद आगे की कारवाई की बात कही है. डीएसपी ने की समीक्षा मनीगाछी : एसडीपीओ बेनीपुर अंजनी कुमार ने सोमवार को मनीगाछी थाना पर पहुंचकर थाना में अंकित कांडों की समीक्षा की. लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने एवं विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश थानाध्यक्ष राशिद परवेज को दिया.