शिविर में जमा हुए 33 आवेदन

राजीव आवास के लाभार्थियों के कागजात ठीक को लग रहा शिविर फोटो संख्या- 02परिचय- कागजातों की जांच करते अधिकारी दरभंगा . शहरी क्षेत्र में राजीव आवास योजना के संभावित लाभुकों के जमीन संबंधी कागजातों को ठीक करने के लिए मंगलवार को वार्ड संख्या सात स्थित पंचानाथ मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में शिविर लगाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:04 PM

राजीव आवास के लाभार्थियों के कागजात ठीक को लग रहा शिविर फोटो संख्या- 02परिचय- कागजातों की जांच करते अधिकारी दरभंगा . शहरी क्षेत्र में राजीव आवास योजना के संभावित लाभुकों के जमीन संबंधी कागजातों को ठीक करने के लिए मंगलवार को वार्ड संख्या सात स्थित पंचानाथ मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में शिविर लगाया गया. शिविर में चार वार्डों 6, 7, 8 व 9 के कुल 33 लाभार्थियों के आवेदन के साथ कागजात जमा किये गये. शिविर में सदर अंचल से सीआइ सहित चार कर्मी तथा नगर निगम की ओर से कनीय अभियंता उदयनाथ झा सहित तीन कर्मी थे. राजीव आवास योजना से जुड़ने वाले संभावित लाभार्थियों के जमीन संबंधी कागजात ठीक नहीं होने के कारण उनलोगों को प्रथम किस्त का भुगतान नहीं किया जा सका है. इस कार्य में गति लाने के लिए नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने सदर एवं बहादुरपुर के सीओ को वार्डों में शिविर लगाकर लाभुकों से संबंधित कागजातों को ठीक कराने का अनुरोध किया था. इसके बाद ही दो दिनों से वार्डों में शिविर लगाये जा रहे हैं. एक दिन पूर्व संबंधित वार्डो में होता माइकिंग चार वार्डों के लिए एक दिन शिविर लगाया जाता है. शिविर लगने के एक दिन पूर्व संबंधित वार्डों में माइकिंग भी कराया जाता है, ताकि इससे संबंधित लाभार्थी शिविर में पहुंचकर सभी कागजात दुरुस्त करवा लें.

Next Article

Exit mobile version