डीएमसीएच अधीक्षक को अवमाननना वाद की चेतावनी
बेनीपुर . स्थानीय व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विद्यासागर पांडेय की अदालत ने डीएमसीएच अधीक्षक से जवाब-तलब करते हुए न्यायालय आदेश अवमानना की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय द्वारा सत्रवाद संख्या 426/12 के मृतक रंजीत यादव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेजने को बार-बार लिखा गया. जिसे अधीक्षक द्वारा […]
बेनीपुर . स्थानीय व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विद्यासागर पांडेय की अदालत ने डीएमसीएच अधीक्षक से जवाब-तलब करते हुए न्यायालय आदेश अवमानना की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय द्वारा सत्रवाद संख्या 426/12 के मृतक रंजीत यादव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेजने को बार-बार लिखा गया. जिसे अधीक्षक द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. इसके कारण न्यायिक कार्य बाधित हो रहा है. न्यायालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए उनसे पूछा है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध न्यायालय आदेश अवमानना के तहत कार्रवाई की जाय. इस संदर्भ में जवाब-तलब करते हुए आगामी आठ जुलाई को पुन: न्यायालय में पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दिया है.