एमआरएम कॉलेज में चल रहा सर्जना निखार शिविरफोटो-5परिचय- सर्जना निखार शिविर में हेयर कटिंग का प्रशिक्षण लेती छात्राएंदरभंगा . मिथिला पेंटिंग में रोजगार के कई अवसर उपलब्ध हैं. मिथिला पेंटिंग की मांग आज राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है. प्रशिक्षक भगवान ठाकुर ने मंगलवार को एमआरएम कॉलेज में अभाविप के तत्वावधान में चल रहे सर्जना निखार शिविर में छात्राओं को मिथिला पेंटिंग की बारीकि यां बताते हुए यह बातें कही. श्री ठाकु र ने छात्राओं को हाथी, मोर व पोस्टर बनाने के बेहतर तरीके बताये. योग शिक्षक डॉ शशिभूषण गुप्ता, डॉ उमेश उषाकर व शंभु मंडल ने छात्राओं को योग का प्रशिक्षण दिया. शिविर में छात्राओं की रुचि को देखते हुए सात दिवसीय विशेष योगा शिविर का शुभारंभ भी किया गया. छात्राओं ने भी उत्साह के साथ योग प्रशिक्षण में हिस्सा लिया. अंग्रेजी शिक्षक कैलाश झा ने अंगे्रजी बोलने की तरीके सीखाते हुए छात्राओं को हिंदी व अंग्रेजी साहित्य के बीच अंतर बताया. ब्यूटीशियन प्रशिक्षिका उषा भगत ने छात्राओं को बाल काटने के तरीके बताते हुए थ्री स्टेप हेयर कटिंग एवं बालों की समस्याओं के घरेलू उपाय पर चर्चा की. नृत्य प्रशिक्षक रुपेश गुप्ता ने छात्राओं को नृत्य की विभिन्न शैलियों की चर्चा करते हुए विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया. मौके पर क्षमा कु मारी, प्रियदर्शिनी, अनामिका, शिवानी, काजल, भार्गवी, वसुंधरा, सूरज मिश्रा, रश्मि सिंह, मणिकांत ठाकुर, सुमित कुमार झा आदि उपस्थित थे.
कैंपस- मिथिला पेंटिंग में है रोजगार के अवसर
एमआरएम कॉलेज में चल रहा सर्जना निखार शिविरफोटो-5परिचय- सर्जना निखार शिविर में हेयर कटिंग का प्रशिक्षण लेती छात्राएंदरभंगा . मिथिला पेंटिंग में रोजगार के कई अवसर उपलब्ध हैं. मिथिला पेंटिंग की मांग आज राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है. प्रशिक्षक भगवान ठाकुर ने मंगलवार को एमआरएम कॉलेज में अभाविप के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement