डीएसपी ने हत्या मामले का किया अनुसंधान
घनश्यापमुर. बिरौल डीएसपी मुकुल रंजन ने मंगलवार को दहेज के कारण जहर खिलाकर 19 वर्षीय महिला की पिछले दिनों की गयी हत्या से संबंधित मामले का अनुसंधान किया. इस मामले को लेकर मृतका के ससुराल कोर्थु पहुंचे थे. वही थाना का भी डीएसपी ने निरीक्षण किया. इस दौरान लंबित कांडों का यथाशीघ्र निष्पादन करने, फरार […]
घनश्यापमुर. बिरौल डीएसपी मुकुल रंजन ने मंगलवार को दहेज के कारण जहर खिलाकर 19 वर्षीय महिला की पिछले दिनों की गयी हत्या से संबंधित मामले का अनुसंधान किया. इस मामले को लेकर मृतका के ससुराल कोर्थु पहुंचे थे. वही थाना का भी डीएसपी ने निरीक्षण किया. इस दौरान लंबित कांडों का यथाशीघ्र निष्पादन करने, फरार वारंटी को गिरफ्तार करने सहित कई निर्देश थानाध्यक्ष को दिये. मौके पर थानाध्यक्ष देवानंद राउत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.